Paonta Sahib: तिब्बती महिला विद्रोह की 65वीं वर्षगांठ पर चीन की दमनकारी नीतियों का विरोध! देखें क्या बोले तिब्बती नेता
Paonta Sahib: पांवटा साहिब और पुरुवाला के क्षेत्रीय तिब्बती महिला संघ ने पांवटा साहिब में भूपपुर से बद्रीपुर, वाई-पॉइंट और मुख्य बाजार होते हुए एसडीएम कार्यालय तक एक शांतिपूर्ण विरोध रैली का आयोजन किया गया।
Paonta Sahib: तिब्बती महिला विद्रोह की 65वीं वर्षगांठ पर चीन की दमनकारी नीतियों का विरोध! देखें क्या बोले तिब्बती नेता
तिब्बती महिला विद्रोह की 65वीं वर्षगांठ पर चीन की दमनकारी नीतियों की निंदा करते हुए क्षेत्रीय तिब्बती महिला संघ पांवटा साहिब के अध्यक्ष पेमा ने बताया कि तिब्बती महिलाएं विद्रोह कर रही थीं और चीन के कब्जे वाले तिब्बत ने विरोध करने वाली महिलाओं को कुचल दिया।
उन्होंने बताया कि हमने बरसी मनाने और उन शहीद महिलाओं को याद करने के लिए शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकाला है।
उन्होंने कहा कि चीनी सरकार से विशेष आग्रह कि हम संयुक्त राष्ट्र से अनुरोध करते हैं कि एक बिजली परियोजना के निर्माण के संबंध में तिब्बती खाम देगे ग्रामीणों और भिक्षुओं के प्रति चीनी क्रूर कृत्य को रोकें।
परमपावन महान 14वें दलाई लामा और तिब्बती लोगों द्वारा शुरू किए गए मध्यम मार्ग का सम्मान करें और रचनात्मक बातचीत करें केंद्रीय तिब्बती नेताओं और पंचेन लामा और सभी राजनीतिक कैदियों को रिहा करें।