Paonta Sahib: तिरुपति ने उठाया होनहार दिव्यांग छात्रा की पढ़ाई का जिम्मा! छात्रा को दिया लैपटॉप! तिरुपति ने रोटरी के आग्रह पर उठाया ये बड़ा कदम
Paonta Sahib: रोटरी क्लब पांवटा साहिब के द्वारा 11वीं कक्षा की एक दिव्यांग छात्रा नेहा को एक लैपटॉप दिया गया। नेहा दसवीं कक्षा में टॉप करने के बाद अपनी पढ़ाई साइंस में करना चाहती है।
Paonta Sahib: तिरुपति ने उठाया होनहार दिव्यांग छात्रा की पढ़ाई का जिम्मा! छात्रा को दिया लैपटॉप! तिरुपति ने रोटरी के आग्रह पर उठाया ये बड़ा कदम
इसपर दृष्टिहीन स्कूल के प्रिंसिपल ने नेहा का दाखिला देहरादून के प्राइवेट स्कूल में कर दिया एवं उसे स्कूल की प्रधानाचार्य ने 50 फ़ीसदी फीस भी माफ कर दी।
लेकिन उसके बावजूद नेहा के पिता अपनी गरीबी की लाचारी के वजह से उसकी स्कूल की फीस देने में असमर्थ थे।
रोटरी क्लब की प्रधान कविता गर्ग को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने उसे छात्र की मदद के लिए तिरुपति ग्रुप से आग्रह किया कि वह इस मामले में इस छात्रा की मदद करें।
ऐसे में तिरुपति ग्रुप में उसे लड़की की पढ़ाई का जिम्मा उठाया एवं उसको लैपटॉप देने का वादा भी किया। इतना ही नहीं इस दृष्टिहीन स्कूल का एक विद्यार्थी जो की 12वीं कक्षा में पढ़ता है।
जिसका नाम सत्येंद्र है वह किसी कारणवश एजुकेशन पॉलिसी के तहत उसको स्कूल से मोबाइल फोन पढ़ाई के लिए नहीं मिल पाया।
तिरुपति ग्रुप ने उसे बच्चों को भी मोबाइल फोन देने का निर्णय लिया। इसी के तहत 9 सितंबर को रोटरी क्लब की प्रधान कविता गर्ग एवं क्लब के कोषाध्यक्ष राकेश गर्ग एवं तिरुपति से मोहित देहरादून गए एवं नेहा की फीस लैपटॉप एवं मोबाइल फोन दिया गया।