Paonta Sahib: दिल्ली से कूड़ा बीनते भटक कर पांवटा साहिब पहुंचा बेसहारा मासूम! कॉविड महामारी के दौरान खो दिए थे मां बाप, फिर हुआ ऐसा
Paonta Sahib: कॉविड महामारी के दौरान मां बाप को को चुका मासूम कूड़ा बीनते हुए भटक कर हरिद्वार के रास्ते पांवटा साहिब पहुंच गए। जिसे राजबन पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए बाल आश्रम पहुंचाया।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को एक किशोर की सूचना दिनांक 10-06-2023 को उपप्रधान पोका ने पुलिस चौकी राजबन में दी। उन्होंने बताया कि एक किशोर गांव गिरी बस्ती में कबाड़ बीनते हुए घूम रहा है।
बच्चे की उम्र लगभग 10-12 साल है जो उपरोक्त किशोर ने पूछताछ करने पर अपना नाम मोहम्मद सुल्तान पुत्र नदीम निवासी मंगल बाजार पुजा कलोनी हनुमान मन्दिर पुस्ता पावि लोनी दिल्ली व उम्र 14 साल बतलाया। लेकिन किशोर के पता की तस्दीक अभी तक ना हो पाई है।
किशोर नें पूछताछ पर अपना पता उपरोक्त बतलाया है और ये भी बताया कि कि कॉविड महामारी के दौरान उसके माता पिता की मृत्यु हो चुकी है और वर्तमान में इसका कोई रहने का ठिकाना न है। किशोर उपरोक्त पत्ते पर नहीं जाना चाहता है ।
जिस पर पुलिस चौकीं राजबन के माध्यम से Juvenile care and Protection की कार्यवाही Juvenile justice Act के अन्तर्गत की जाकर किशोर मो0 सुल्तान को जिला बाल कल्याण समिति जिला सिरमौर स्थित नाहन के बराये आगामी कार्यवाही हेतू पेश किया गया।
डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बच्चे को रेस्क्यू कर बाल आश्रम भेज दिया गया है।