Paonta Sahib: द स्कॉलर्स होम का राहुल का राष्ट्रीय स्तर की हाई जंप प्रतियोगिता के लिए चयनित
द स्कॉलर्स होम के होनहार छात्र राहुल ने स्टेट लेवल मीट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर बनाई राष्ट्रीय स्तर पर जगह
Paonta Sahib: हमीरपुर में आयोजित एसजीएफआई स्टेट लेवल एथलेटिक मीट में हाई जंप में बेहतरीन प्रदर्शन कर द स्कॉलर्स होम के राहुल साहू ने ब्रॉन्ज मेडल जीता और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चुने गए। उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल प्रशासन ने हार्दिक बधाई दी।
Paonta Sahib: द स्कॉलर्स होम का राहुल का राष्ट्रीय स्तर की हाई जंप प्रतियोगिता के लिए चयनित
राहुल साहू, जो कक्षा 12वीं के छात्र हैं, ने हमीरपुर में 7 से 9 नवंबर तक हुई एसजीएफआई स्टेट लेवल एथलेटिक मीट में हिस्सा लिया।
अंडर-19 कैटेगरी में हाई जंप प्रतियोगिता में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि के चलते उनका चयन राष्ट्रीय स्तर की हाई जंप प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
राहुल की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे विद्यालय के लिए गौरव का क्षण है।
वहीं, स्कूल प्रबंधन निदेशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग और निदेशक गुरमीत कौर नारंग ने राहुल और उनके कोच प्रवीण कुमार को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने राहुल को मेहनत और समर्पण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
स्कूल निदेशक ने शारीरिक प्रशिक्षक एचओडी कुलदीप बतान, रोहित शर्मा, प्रवीण कुमार, निशा कुमारी, लक्ष्मी शर्मा, सुधीर कुमार, अमित कुमार और भगवंत सिंह को भी बधाई दी, जिन्होंने राहुल का समय-समय पर मार्गदर्शन किया।
राहुल साहू की इस उपलब्धि ने उनके साथ साथ उनके स्कूल और प्रशिक्षकों का मान बढ़ाया है। उनके इस सफल प्रयास से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी। अब सभी की निगाहें उनके राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रदर्शन पर हैं।