Paonta Sahib: द स्कॉलर्स होम’ में सीनियर ग्रुप का वार्षिक खेल प्रतियोगिताएं शुरू! पहले दिन हुए ये खास कार्यक्रम
Paonta Sahib: ‘द स्कॉलर्स होम’ स्कूल में सीनियर ग्रुप का वार्षिक एथलेटिक्स मीट 26 दिसंबर से शुरू हुआ। खेल दिवस के उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि भूपेंद्र वर्मा (DSO सिरमौर) ने उपस्थिति दर्ज कराई। यह आयोजन 28 दिसंबर 2024 तक चलेगा।
Paonta Sahib: ‘द स्कॉलर्स होम’ स्कूल में सीनियर ग्रुप का वार्षिक खेल दिवस जोश और उमंग के साथ शुरू हुआ।
मुख्य अतिथि भूपेंद्र वर्मा (DSO सिरमौर) के साथ स्कूल निदेशक डॉ. नरेंद्र पाल सिंह नारंग, गुरमीत कौर नारंग, और प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा इस अवसर पर मौजूद थे।
खेल दिवस की शुरुआत स्कूल का ध्वज फहराने और मशाल प्रज्वलन से हुई। इसके बाद मनु हाउस, श्रवण हाउस, अजीत सिंह हाउस और ध्रुव हाउस के खिलाड़ियों ने परेड कर मुख्य अतिथि को सलामी दी।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
ये रही खास प्रस्तुतियां…
कार्यक्रम में बैलून सेरेमनी, पिजन सेरेमनी, डंबल ड्रिल, लेजियम ड्रिल, पोम पोम ड्रिल, डांडिया ड्रिल और योगा प्रस्तुत किया गया। खिलाड़ियों ने खेल भावना की शपथ ली और अपनी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार हुए।
ये रहे पहले दिन प्रतियोगिताओं के परिणाम..
अंडर-15 लड़के (800 मीटर रेस):
प्रथम: रमन कुमार
द्वितीय: भावेश भार्गव
तृतीय: प्रांजय तोमर
अंडर-15 लड़कियां (800 मीटर रेस):
प्रथम: काशवी तोमर
द्वितीय: आयुषी सैनी
तृतीय: वंशिका
अंडर-13 लड़के (100 मीटर रेस):
प्रथम: वैभव चौहान
द्वितीय: आदित्य सिंह
तृतीय: सानिध्य शर्मा
अंडर-19 लड़कियां (लॉन्ग जंप):
प्रथम: शर्लिन कौर
द्वितीय: मर्लिन कौर
तृतीय: प्रियांशु तोमर
अंडर-19 लड़के (800 मीटर रेस):
प्रथम: राहुल साऊ
द्वितीय: यशवर्धन राणा
तृतीय: यश धुरकारी
अभिभावकों और शिक्षकों की सराहना….
कक्षा छठी के विद्यार्थियों के अभिभावकों ने प्रतियोगिताओं का आनंद लिया। डॉ. कुलदीप बतान, रोहित शर्मा, प्रवीण कुमार, निशा कुमारी, लक्ष्मी शर्मा, सुधीर कुमार, अमित कुमार, भगवंत सिंह और अन्य अध्यापकों के प्रयासों को सराहा गया।