Paonta Sahib: द स्कॉलर्स होम स्कूल के खिलाड़ियों ने लगातार दूसरी बार राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता जीती..
Paonta Sahib: हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय एसजीएफआई अंडर 12 बैडमिंटन प्रतियोगिता में द स्कॉलर्स होम स्कूल पांवटा साहिब के बच्चों ने जिला सिरमौर की टीम में भाग लिया और छात्रा वर्ग में लगातार इस वर्ष भी दूसरी बार बैडमिंटन चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।
Paonta Sahib: द स्कॉलर्स होम स्कूल के खिलाड़ियों ने लगातार दूसरी बार राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता जीती
द स्कॉलर्स होम स्कूल पांवटा साहिब की प्रधानाचार्या निशा परमार ने बताया कि अंडर 12 राज्य स्तरीय एसजीएफआई (हिमाचल प्रदेश) बैडमिंटन और शतरंज प्रतियोगिताओं का आयोजन हमीरपुर के सुजानपुर टिहरा में हुआ।
इस प्रतियोगिता में द स्कॉलर्स होम स्कूल पांवटा साहिब के बच्चों ने जिला सिरमौर की टीम में भाग लिया और लगातार इस वर्ष भी दूसरी बार बैडमिंटन लड़कियों का खिताब अपने नाम किया।
इस टीम में निवृत्ति चौधरी व गुरसाखी कौर उपस्थित थी। वहीं शतरंज में हमारे विद्यालय के माधव गर्ग ने एक भी मैच नहीं हारा है और बेस्ट प्लेयर का खिताब हासिल किया।
इस अवसर पर स्कूल निर्देशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग और गुरमीत कौर नारंग व अध्यापकों ने स्कूल के शारीरिक प्रशिक्षक डॉ कुलदीप बतान (HOD) एवं स्कूल के स्पोर्ट्स स्टाफ के सदस्यों रोहित शर्मा, कुमारी लक्ष्मी, प्रवीन कुमार, सुधीर कुमार और अमित कुमार को हार्दिक बधाई दी।