Paonta Sahib: द स्कॉलर्स होम स्कूल में वार्षिक उत्सव ‘नेचर्स वॉयस’ का आयोजन! भव्य प्रस्तुतियों ने बांधा समां
Paonta Sahib: द स्कॉलर्स होम स्कूल में 9 नवंबर को ‘नेचर्स वॉयस’ वार्षिक उत्सव का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस भव्य समारोह में विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने अभिभावकों और मेहमानों का दिल जीत लिया।
Paonta Sahib: द स्कॉलर्स होम स्कूल में वार्षिक उत्सव ‘नेचर्स वॉयस’ का आयोजन! भव्य प्रस्तुतियों ने बांधा समां
द स्कॉलर्स होम स्कूल में 9 नवंबर को ‘नेचर्स वॉयस’ वार्षिक उत्सव का समापन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 5:30 बजे स्कूल सॉन्ग से हुई। इसके बाद दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत आरंभ किया गया।
मुख्य अतिथि रिटायर्ड मेजर जनरल देवेश अग्निहोत्री का सम्मान समारोह के प्रारंभ में किया गया। गणेश वंदना से कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई।
अगले चरण में, गत दो वर्षों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के समर्पित अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से अपने अथक परिश्रम से स्कूल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
विशेष अतिथि सरदार गुरदीप सिंह लांबा को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने 2003 में स्कूल का लोगो डिजाइन किया था, जिसके योगदान को स्कूल ने आज विशेष रूप से सराहा।
स्कूल के प्रबंधन निदेशक, डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग ने विद्यार्थियों, अध्यापकों और अभिभावकों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में बच्चों ने कई मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जैसे ‘आवर ब्यूटीफुल प्लेनेट’, ‘यू कैन काउंट ट्रीज’, ‘कविता ऑन नेचर’, ‘फ्लावर एंड ट्रीज डांस’, ‘एनिमल डांस’, ‘पीकॉक डांस’, ‘फाइव एलिमेंट्स’, ‘नेचर बैलेंस इज़ अपसेट’, ‘वट अबाउट सनराइज- व्हाट अबाउट रेन’, ‘नेचर इज़ ब्लैक’, ‘लगान विलेज सॉन्ग’, और ‘चलो मिलकर लेते हैं यह कसम’। इन प्रस्तुतियों ने अभिभावकों का मन मोह लिया और पूरे प्रांगण को संगीतमय बना दिया।
अंत में, प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा जी ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने विद्यार्थियों की मेहनत और उत्साह की सराहना की। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि को भेंट स्वरूप उपहार भेंट किए गए।
इस पूरे आयोजन ने बच्चों, अध्यापकों और अभिभावकों के बीच एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।