Paonta Sahib: नन्हें बच्चों की चेहरों पर मुस्कान लाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं: हरप्रीत रतन
स्कूल में विद्यार्थियों को वितरित किए गए गर्म स्वेटर! स्कूल पहुंचने पर जोरदार स्वागत…
Paonta Sahib: सीनियर सेकेंडरी स्कूल निहालगढ़ में जाने माने समाजसेवी और गुरुद्वारा पांवटा साहिब प्रबंधन समिति के महासचिव सरदार हरप्रीत सिंह रतन ने बच्चों को गर्म स्वेटर वितरित किए गए।
इस मौके पर स्कूल प्रबंधन द्वारा सरदार हरप्रीत सिंह रतन के स्कूल में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि हरप्रीत ने कहा कि मासूम बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने से बेहतर कोई पुण्य का काम नहीं है।
इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएमसी अध्यक्ष गुरमीत सिंह मनी, पूर्व पंचायत प्रधान सरदार मंजीत सिंह सैनी, मोहन सिंह, हरदीप सिंह, इकबाल सिंह, रंजीत सिंह, लियाकत अली मौजूद है।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
अतिथियों का सम्मान और मंच संचालन..
विद्यालय प्रधानाचार्य भगत राम चौधरी ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित करने के इस नेक कार्य के लिए अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन श्री ओमप्रकाश ने किया।
विद्यार्थियों में खुशी
गर्म स्वेटर पाकर विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।