Paonta Sahib: नवनियुक्त जिला अध्यक्ष धीरज गुप्ता का पांवटा साहिब में भव्य स्वागत
Paonta Sahib: गीता भवन मंदिर परिसर में आज नवनियुक्त जिला अध्यक्ष धीरज गुप्ता के स्वागत में भव्य गौरव समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय व्यापारियों और लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
प्रमुख नेताओं की उपस्थिति…
समारोह में पूर्व ऊर्जा मंत्री और विधायक सुखराम चौधरी, पूर्व विधायक बलदेव तोमर, और पांवटा साहिब के दोनों मंडलों के अध्यक्ष हीतेंद्र कुमार, रमेश तोमर, सुभाष चौधरी, नरेश खपरा और अरविंद गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने धीरज गुप्ता को फूलमालाओं, बुके और पटका पहनाकर सम्मानित किया।
सुखराम चौधरी ने जताया गर्व…
विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि पांवटा साहिब के लिए यह गर्व की बात है कि जिला अध्यक्ष का पद यहां के व्यक्ति को मिला है।
उन्होंने शीर्ष नेतृत्व और सभी नेताओं का आभार जताया। साथ ही कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में सिरमौर की सभी 5 सीटें जीतकर भाजपा सरकार बनाएगी।
पार्टी प्रवक्ता बलदेव तोमर ने कही बड़ी बात…
इस मौके पर शिलाई के पूर्व विधायक और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बलदेव तोमर ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को मान सम्मान देती है।
उन्होंने कहा कि धीरज गुप्ता के कंधों पर केवल पांवटा साहिब की ही नहीं बल्कि पूरे जिले की जिम्मेवारी है। उन्होंने उम्मीद जताई के धीरज अपनी जिम्मेवारियों को निभाने में कामयाब रहेंगे।
धीरज गुप्ता ने व्यक्त किया आभार….
धीरज गुप्ता ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, वह उसे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे। उन्होंने सभी को भरोसा दिलाया कि उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।