Paonta Sahib: नव वर्ष के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा पांवटा साहिब में कीर्तन अरदास का कार्यक्रम! देर रात तक जुटे रहे हजारों श्रद्धालु
Paonta Sahib: वर्ष 2024 की अंतिम संध्या और नववर्ष के आगमन के अवसर पर गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में कीर्तन अरदास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर देर रात तक हजारों श्रद्धालुओं ने कीर्तन और अरदास में शिरकत की।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए गुरुद्वारा पांवटा साहिब के मैनेजर सरदार जगीर सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 दिसंबर की रात को विशाल कीर्तन दरबार का आयोजन कर अरदास की गई। इस मौके पर वर्ष 2024 के सफलतापूर्वक समापन के लिए ईश्वर का शुक्रिया कर साल 2025 के लिए शुभकामनाओं की अरदास की गई।
उन्होंने बताया कि जाने-माने कीर्तनीय सरदार जसपाल सिंह जुनेजा के आग्रह पर हर साल यह आयोजन किया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिरकत करते हैं।
इस मौके पर गुरुद्वारा पांवटा साहिब के पूर्व मैनेजर और समाजसेवी सरदार कुलवंत सिंह चौधरी ने उपस्थित समूह संगत को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2024 बहुत सारी खट्टी मीठी यादें देकर गया है। लेकिन गुरु के सिख होने के नाते हमारा यह फर्ज है कि हर स्थिति में ईश्वर का शुक्र अदा करें।
वही इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महा सचिव सरदार हरप्रीत सिंह रतन ने प्रबुद्ध लोगों को सिरोपा देकर सम्मानित किया और नववर्ष की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान मिठाई प्रसाद के साथ-साथ विशेष लंगर का भी आयोजन किया गया।