Paonta Sahib: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन! शिवाजी स्पोर्ट्स क्लब के कार्यक्रम में जुटे समाजसेवी
Paonta Sahib: शिवाजी स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब द्वारा पाँवटा साहिब में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया।
Paonta Sahib: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन! शिवाजी स्पोर्ट्स क्लब के कार्यक्रम में जुटे समाजसेवी
पांवटा साहिब के एक निजी होटल के सभागार मे हुए इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम पाँवटा साहिब गुंजित सिंह चीमा ने शिरकत की।
इसके साथ विशेष अतिथि के रूप में तहसीलदार ऋषभ शर्मा, उद्योगपति अरूण गोयल, नरेंद्र पाल सिंह सहोता और नरेंद्र पाल सिंह नारंग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ वंदेमातरम के बाद सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर विधिवत शुभारंभ किया।
क्लब के अध्यक्ष मधुकर डोगरी ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई और कहा कि इस मौके पर हर वर्ष उत्तर भारत स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस बार पहली फरवीर से यह प्रतियोगिता आयोजित होगी।
डोगरी ने कहा कि इस प्रतियोगिता की बदौलत पाँवटा साहिब के कई बच्चे हिमाचल सहित रणजी तक खेल चुके हैं। तदुपरांत क्लब द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।
उसके बाद स्थानीय गायिका अंजलि कल्याण ने एक से बढ़कर एक सुरीले गीतों की प्रस्तुति दी। उसके बाद गायक गुरप्रीत शाही ने भी देशभक्ति गीत गाकर समां बांधा। पदम गर्ग और केशव गर्ग ने भी प्रस्तुति दी।
एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने कहा कि देश की आजादी में योगदान देने वालों को हमेशा याद रखना चाहिए।
क्रिकेट प्रतायोगिता के आयोजन को लेकर उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को नशे से दूर कर खेलों की तरफ रुझान देते हैं। क्लब को बधाई। प्रशासन की टीम भी मैच खेलेगी।
इस मौके पर सरदार कुलवंत सिंह चौधरी, समाजसेवी अनिन्द्र सिंह नाॅटी, कबड्डी संघ सिरमौर के अध्यक्ष कुलदीप राणा, मुकेश आर्य, रणजीत सिंह प्रबंधक क्लब, संजीव बब्बू, जीवन प्रकाश जोशी, प्रदीप शर्मा जीएम सिल्वर ओक, विजय गोयल, प्रदीप खुराना, रविंद्र पाल, कर्मवीर सिंह आदि अनैको गणमान्य लोग मौजूद रहे।