Paonta Sahib: नेशनल विरसा संभाल गतका मुकाबले में पंजाब ने जीता पहला पुरुस्कार, जीकेआई और हिमाचल की टीम ने भी मनवाया लोहा
पांवटा साहिब के गुरुद्वारा साहिब के समक्ष मैदान में यूथ ब्रिगेड की ओर से गतका फेडरेशन इंडिया रजि: के सहयोग एवं सिख शस्त्र विद्या काउंसिल की मौजूदगी में स्वर्गीय संत बाबा हरभजन सिंह और स्वर्गीय जत्थेदार धर्म सिंह की याद में रविवार दोपहर तीसरा नेशनल विरसा संभाल गतका मुकाबला पांवटा साहिब गुरुद्वारा ग्राउंड मे आयोजित हुआ।
रविवार को आयोजित होने वाले इस गतका मुकाबले में अलग-अलग राज्यों से 10 टीमों ने भाग लिया जिनमें जीतने वाली टीमों को सम्मान के साथ नगद पुरुस्कार भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में युवा कांग्रेसी नेता अवनीत सिंह लांबा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने बताया कि यूथ ब्रिगेड के सहयोग से आयोजित होने वाला नेशनल विरसा संभाल गतका मुकाबला अपने आप में एक मिसाल है।
यूथ ब्रिगेड की मदद से सिख समुदाय के इस मार्शल आर्ट के प्रचार प्रसार के लिए प्रयास कर रहा है। जोकि एक सम्मान की बात है।
यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष इंद्रजीत मीका ने जानकारी देते हुए बताया कि पांवटा साहिब में स्थित जत्था साहिबजादा अजीत सिंह गत्तका अखाड़ा जिसके स्थापना स्वर्गीय सरदार धर्म सिंह जी के द्वारा की गई थी, से पांवटा साहिब के बच्चों गत के की प्रेरणा मिलती रही है।
आज एक बड़े मंच पर गतका मुकाबला में अपने हुनर को दिखाने का मौका प्राप्त हुआ है। इतना ही नहीं यूथ ब्रिगेड का हमेशा से ही यह लक्ष्य रहा है कि युवाओं को नशे से हटाकर खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने एवं जीत हासिल करने के प्रति प्रेरित करना ताकि हमारा आने वाला युवा नशे की चपेट से बच सके।
वहीं, इस विरसा संभाल गतका मुकाबला के संयोजक जगदीप सिंह ने बताया कि इस गतका मुकाबला में अलग-अलग राज्यों की कुल मिलाकर 10 दिनों में हिस्सा लिया गया था जिसमें सभी राज्यों की अलग-अलग टीमों ने अपने अलग-अलग वेपंस के साथ अपना हुनर दिखाया है
विजेता रही टीमें
आयोजन के प्रमुख परमिंदर सिंह पम्मी ने बताया कि इस मुकाबले में हिस्सा ले रही सिंगल स्टिक फाइट में तीसरा स्थान दिल्ली के दीपक सिंह ने प्राप्त किया है।
जबकि दूसरा स्थान पंजाब के बलविंदर सिंह ने हासिल किया। जबकि पहले स्थान पर चंडीगढ़ के इंदरजीत सिंह ने फतह हासिल की है।
वही डेमो खेलों में पहला स्थान पंजाब की टीम ने हासिल किया है तो दूसरा स्थान गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया ने तो तीसरा स्थान हिमाचल प्रदेश को मिला है।
जथेदार हिमाचल की टीम तीसरे नंबर पर : हिमाचल प्रदेश की टीम (11 हज़ार रुपए नगद राशि )
जथेदार गतका फेडरेशन टीम )द्वितीय स्थान = गतका फेडरेसन ऑफ़ इंडिया (15 हज़ार रुपए की नगद राशि
प्रथम स्थान पर जथेदार पंजाब टीम = जगदीश सिंह खलसा कोरडीनेटर (21 हज़ार रुपए की राशि )
सिंगल फाइट मुकाबला
तीसरा स्थान :दीपक सिंह दिल्ली(5100 रुपए नगद राशि )
दूसरा स्थान : बलविंद्र सिंह पंजाब (7100 रुपए)
पहला स्थान : इंद्रजीत सिंह चंडीगड़ ( 9 100 रुपए )
उन्होंने बताया कि हाल ही में खेला गया खेलो इंडिया में गतका को भी शामिल किया गया है। एमपी में खेली गई एक प्रतियोगिता में भगत का का प्रदर्शन किया गया जिसमें कुल मिलाकर 21 टीमों ने भाग लिया था जिसके चलते बहुत जल्दी इस खेल को सेंट्रल गवर्मेंट से मान्यता मिलने वाली है।
दिल्ली गतका एसोसिएशन और पंजाब गतका एसोसिएशन को ओलंपिक एसोसिएशन और स्पोर्ट्स काउंसिल ने दोनों स्टेट्स को मान्यता दे रखी है। और बहुत खुशी की बात है कि हमारे दो खिलाड़ियों ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत नौकरी प्राप्त की है जो कि अपने आप में एक बहुत ही गर्व की बात है।
इस मौके पर विशेष अतिथि अवनीत सिंह लांबा, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार हरप्रीत सिंह रतन, प्रेसिडेंट गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया हरचरण सिंह भुल्लर आईपीएस, सोहल सिंह उपाध्यक्ष जीएफआई, दविंदर सिंह भंगू प्रोटोकॉल सुप्रिडेंट पंजाब सरकार एवंम वाइस प्रेसिडेंट पंजाब गतका एसोसिएशन, व बलजिंदर सिंह तूर जनरल सेक्टरी जीएफआई, विशेष रुप से मौजूद रहे।