Paonta Sahib: पंजाब में धारा 144 लगने के बाद हिमाचल के बॉर्डर पर जवान मुस्तैद, आने जाने वालों पर तीखी नज़र
Paonta Sahib: पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के साथियों की गिरफ्तारी के बाद हिमाचल प्रदेश की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है।
पंजाब में धारा-144 लागू की गई है। अमृतपाल सिंह के समर्थकों के हिमाचल प्रदेश की सीमा में घुसने की आशंका के चलते सुरक्षा प्रबंध बढ़ा दिए गए हैं ।
इस दौरान पांवटा साहिब के साथ लगती हरियाणा कि सीमा बहराल में पुलिस के जवान पूरी तरह से मुस्तैद है। आने जाने वाली सभी गाड़ियों की जांच की जा रही है। इसके साथ ही उत्तराखंड व उत्तरप्रदेश की सीमा के गोविन्दघाट नाके पर भी पुलिस की मुस्तैदी बढ़ गई है।
डीएसपी रमाकांत ठाकुर व थाना प्रभारी पांवटा अशोक चौहान ने सभी सीमावर्ती नाकों का जायजा लिया और नाको पर मुस्तैद खड़े पुलिस जवानो को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पंजाब के कई इलाकों में सुरक्षा की दृष्टि से धारा-144 लागू करने के बाद हिमाचल के सीमावर्ती इलाको पर पुलिस मुस्तैद है।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।