Paonta sahib : पथ परिवहन पेंशनर्स कल्याण संगठन की मासिक बैठक का हुआ आयोजन! जानिए क्या है सरकार से मांगे
उपमंडल पांवटा साहिब के लोक निर्माण विश्राम गृह में आज हिमाचल पथ परिवहन पेंशनर्स कल्याण संगठन द्वारा मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने अपने द्वारा कुछ विशेष मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की है।
यह बैठक पांवटा साहिब में अध्यक्ष हरभजन, प्रधान गुरुदत्त चौहान व सचिव कन्हैया लाल जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में लगभग 20 से 22 कर्मचारियों ने भाग लिया तथा परिवहन सेवा निवृत कर्मियों से भेदभावपूर्ण व्यवहार करने पर रोष व्यक्त किया।
रोष व्यक्त करते हुए पेंशनर्स कल्याण संगठन के सदस्यों ने कहा कि उन्हें न निश्चित समय पर पेंशन ही मिलती है और ना ही न चिकित्सा बिलों का वर्षों से भुगतान हुआ है न की कोई एरियर दिया गया है।
इसलिए संगठन ने मिलकर प्रबंधन व हिमाचल सरकार के विरुद्ध भारी रोष व्यक्त करते हुए उन्हें समय अनुसार भुगतान करने को कहा है अन्यथा वे इसके खिलाफ सड़कों पर उतरने में जरा भी परहेज नहीं करेंगे।
संगठन के सदस्यों का कहना है की उम्र के अंतिम पड़ाव पर भी उन्हें वित्तीय संकट से जूझना पड़ रहा है ऐसे में यदि शीघ्र अति शीघ्र हमारे सभी देनदारी का भुगतान नहीं किया गया वह पेंशन समय पर नहीं आती है तो ऐसे में संगठन एकजुट होकर जेसीसी के माध्यम से बड़ा आंदोलन करने में बाध्य होंगे।