Paonta Sahib: पांवटा साहिब की बेटी वसुधा सहगल मनोविज्ञान टॉपर! पंजाब विश्वविधालय चंडीगढ़ में मिला सम्मान
Paonta Sahib: पांवटा साहिब की वसुधा सहगल ने पंजाब विश्वद्यिालय में मनोविज्ञान विषय में टॉप किया है।
Paonta Sahib: पांवटा साहिब की बेटी वसुधा सहगल मनोविज्ञान टॉपर! पंजाब विश्वविधालय चंडीगढ़ में मिला सम्मान
मनोविज्ञान विषय की मेधावी इस छात्रा को सम्मान समारोह के दौरान योग्यता उत्कृष्टता पुरस्कार से नवाजा गया। इस सफलता से परिजनों व पांवटा क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है।
जिला सिरमौर के सेवानिवृत सीएमओ डॉ. संजीव सहगल व डॉ. शैल सहगल की पुत्री वसुधा सहगल की स्कूली शिक्षा गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब व सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल कसौली से हुई है।
जिसके बाद एमसीएम डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ से मनोविज्ञान ऑनर्स के साथ स्नातक, एमए मनोविज्ञान और व्यावसायिक परामर्श और मनोचिकित्सा में पोस्ट एमए डिप्लोमा किया है। इनका विवाह सार्थक गुप्ता से हुआ।
वर्तमान में ग्लोबल अदाकमी पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब में बतौर मनोवैज्ञानिक के रूप में परामर्श कल्याण, व्यक्तिगत विकास, शिक्षा दे रही है, जोकि बच्चों की समस्याओं से संबंधित है जिसमें, साथियों का दबाव, चिंता, परीक्षा का तनाव, धमकाना, शर्मीलापन, व्यवहार संबंधी समस्याएं का निवारण करती है।
पांवटा साहिब निवासी परिजनों डॉ. संजीव सहगल व डॉ. शैल सहगल ने कहा कि बेटी वसुधा सहगल को पंजाब विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान टॉपर रहने के लिए योग्यता उत्कृष्टता पुरस्कार सह छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया।
इस खुशी के मौके पर बेटी वसुधा सहगल को पांवटा प्रेस क्लब अध्यक्ष आरपी तिवारी व हिमाचल चेम्बर ऑफ कॉमर्स पांवटा इकाई अध्यक्ष सतीश गोयल ने मेधावी छात्रा व परिजनों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस पुरस्कार से छात्रा ने हिमाचल प्रदेश व सिरमौर के पांवटा साहिब का नाम रोशन किया है।