

Paonta Sahib: पांवटा साहिब पुलिस ने लापता बच्चे को ढूंढ कर किया परिजनों के हवाले
Paonta Sahib: पांवटा साहिब से लापता 12 साल के बच्चे को ढूंढ कर स्थानीय पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया।

बता दें कि जनेश निवासी गाँव तेलीपुरा पोस्ट ऑफिस व तहसील सहारनपुर UP हाल निवासी भांटावली पांवटा साहिब ने पुलिस थाना मे एक शिकायत दर्ज करवाई थी।
शिकायत कर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह और इसकी पत्नी ईंट के भट्टे पर काम करते है और घर पर इसका बेटा अकेला रहता है।

जिसका नाम प्रिंस व उम्र 12 वर्ष है जो शाम के समय घर से बिना बतलाये कही चला गया जिसकी तलाश इन्होने आस पड़ोस में की। लेकिन कहीं पता नही लगा।
इसके तुरंत बाद पुलिस टीम को सक्रिय कर दिया गया। आखिरकार बच्चे को तलाश कर परिजनों के हवाले कर दिया गया।


डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह बच्चा इससे पहले भी दो तीन बार गुम हो चुका है जो यह बच्चा मानसिक रूप से थोड़ा परेशान है।






