Paonta Sahib: पांवटा साहिब में खुशियों की दिवाली, किड्जी स्कूल्स ग्रुप का ‘जॉय ऑफ गिविंग’ अभियान
Paonta Sahib: किड्जी ग्रुप के स्कूलों ने पूरे भारत में जरूरतमंद बच्चों और परिवारों को कपड़े, खिलौने और किताबें दान कर इस दिवाली को खास बना दिया।
Paonta Sahib: पांवटा साहिब में खुशियों की दिवाली, किड्जी स्कूल्स ग्रुप का ‘जॉय ऑफ गिविंग’ अभियान
इस पहल का मुख्य उद्देश्य बच्चों में दान करने और दूसरों की सहायता करने के भाव को जगाना था।
पांवटा साहिब किड्जी में बच्चों को ‘जॉय ऑफ गिविंग’ के महत्व को समझाते हुए उन्हें सिखाया गया कि कैसे खिलौने, कपड़े, किताबें दान करना दूसरों की मदद कर सकता है।
इस प्रयास में बच्चों ने सर्दियों के कपड़े, खिलौने, साइकिल और किताबें इकट्ठा कीं, जिन्हें स्कूल प्रबंधन द्वारा गरीब बस्तियों में जाकर बांटा गया।
यह आयोजन किड्जी के वरिष्ठ प्रबंधन के समर्थन से सफल हो पाया, जिसका नेतृत्व क्षेत्रीय प्रमुख शुभम सक्सेना ने किया। इस कार्यक्रम में बच्चों के माता-पिता ने भी उत्साहपूर्वक योगदान दिया।
बच्चों के सहयोग के लिए सभी बच्चों के अभिभावकों का धन्यवाद किया गया और उन्हें प्रशंसा पत्र भी दिया जाएगा।
पांवटा साहिब के केंद्र प्रमुख तजिंदर कौर बजाज ने इस पहल की जानकारी दी और बताया कि कैसे इस गतिविधि ने बच्चों के मन में सहानुभूति का भाव पैदा किया।
इस कार्यक्रम की सफलता में स्कूल के सभी शिक्षकों, स्टाफ और अभिभावकों का विशेष योगदान रहा। राजेश बजाज ने भी इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस तरह की गतिविधियाँ बच्चों के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण होती हैं, जो उन्हें समाज की बेहतरी में योगदान देने के लिए प्रेरित करती हैं।