Paonta sahib : पातलियों में सन फार्मा ने लगाया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, 60 लोगों की हुई जांच
Paonta sahib : पातलियों मे सन फार्मा कम्यूनिटी हेल्थ केयर सोसायटी ने आज गांव पातलियों, बातामंडी में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। यह पहल हर उम्र के लोगों को बेहतर दृष्टि प्रदान करने के लिए थी।
पातलियों पंचायत घर में आयोजित इस शिविर में 60 लोगों की आंखों की जांच हुई। डॉ. नीना सबलोक के नेतृत्व में नर्स निशा देवी और आशा देवी की टीम ने सेवाएं दीं। जरूरतमंदों को चश्मे की सलाह दी गई।
सन फार्मा की टीम ने पांवटा साहिब से आई ऑप्टोमेट्रिस्ट टीम का आभार जताया। डॉ. नीना ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन होंगे। यह शिविर समुदाय के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने की दिशा में कदम है।
पातलियों के प्रधान ने शिविर की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह ग्रामीणों के लिए महत्वपूर्ण पहल है। स्थानीय लोगों ने भी इस प्रयास को उपयोगी बताया।
सन फार्मा ने घोषणा की कि अगला नेत्र जांच शिविर मई 2025 में अमरकोट में होगा। यह कदम ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगा और यह आयोजन सन फार्मा की सामाजिक जिम्मेदारी का हिस्सा है।