Paonta Sahib : पीएम श्री स्कूल में सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन कैंप का सफल समापन
पांवटा साहिब, 9 जुलाई : पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में आयोजित सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन कैंप का समापन उत्साहपूर्वक हुआ। इस कैंप में विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपने कौशल को निखारा।
कैंप के समापन समारोह की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. प्रेमपाल ठाकुर द्वारा की गई। इस अवसर पर छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावकों की भी उपस्थिति विशेष रही। डॉ. ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के शिविर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
पूरे सप्ताह चले इस कैंप में कई रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इनमें पेंटिंग, स्लोगन लेखन, स्वादिष्ट व्यंजन बनाना, नुक्कड़ नाटक और गीत गायन प्रमुख रहीं। बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया और आत्मविश्वास के साथ मंच पर प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती मीनाक्षी शर्मा द्वारा किया गया। उनकी सधी हुई प्रस्तुति ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित किया। समापन समारोह में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में स्कूल की शिक्षिकाएं सुमति शर्मा, श्
जसकीरत कौर, संतोष तोमर, नीलम राणा, विनीता कपूर, मोमिना और नाजिया विशेष रूप से मौजूद रहीं। साथ ही कई अभिभावक भी बच्चों का उत्साह बढ़ाने पहुंचे।
शिक्षकों ने भी इस अवसर पर बच्चों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों की रचनात्मकता को नई दिशा मिलती है। समापन समारोह प्रेरणा, उत्साह और आत्मविश्वास से भरा रहा।
विद्यालय प्रशासन ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रखने की बात कही।