Paonta sahib : पुलिस पेंशनर्स कल्याण संगठन सिरमौर की मासिक बैठक का हुआ आयोजन! सरकार करें पूरी मांगे नहीं तो होगा प्रदर्शन
हिमाचल प्रदेश पुलिस पेंशनर्स कल्याण संगठन जिला सिरमौर की बैठक का आयोजन आज संगठन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
Paonta sahib : भारतीय आरक्षित छठी वाहिनी धौला कुँआ के सभागार में आयोजित की गई पुलिस पेंशनर्स कल्याण संगठन की विशेष बैठक जिसमें संगठन के लगभग 50 सदस्यों ने भाग लिया।
सभा में उपस्थित सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने सरकार से आग्रह किया कि उनकी पैंन्शन हर माह की पहली तारीख को जारी की जाए ताकि सेवानिवृत्त कर्मचारी समय से अपनी बैंक किश्तें तथा अन्य देनदारियां अदा करके विलम्ब शुल्क से बच सकें।
इसके अतिरिक्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने DA तथा सन् 2016 से लम्बित छठे वेतन आयोग के लाभांशों का एकमुश्त भुगतान करने का आग्रह किया।
अन्यथा संगठन के सदस्यों को राज्य के अन्य विभागों के संगठनों के साथ मिलकर सरकार के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन करने के लिए विवश होना पड़ेगा।
इस के अतिरिक्त सरकार से मांग की है कि सेवानिवृत्त पुलिस पेंशनर्स के लम्बित मैडिकल बिलों के भुगतान हेतू अतिरिक्त बजट की व्यवस्था की जाए तथा मैडिकल बिलों को सही समय पर वर्कआउट किया जाए।
सभा में कम्यूटेशन की वसूली के बारे में पँजाब/हरियाणा उच्च न्यायालय से पारित आदेश के संदर्भ में चर्चा की गई तथा सरकार से अनुरोध किया कि कम्यूटेशन राशी की वसूली उपरोक्त कचहरी/court के पारित आदेश के अनुसार 15 वर्ष के बजाय 11 वर्ष 2 महीने तक ही की जाए।
सभा में उपस्थित सदस्यों ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को हिमकेयर योजना की सुविधा देने के बारे आग्रह किया। सभा में उपस्थित सदस्यों ने सरकार द्वारा सूचीबद्ध किये गए अस्पतालों में लिए जाने वाले शुल्क जैसे कि मैडिकल टैस्ट, परामर्श शुल्क, बैड शुल्क एवं अन्य शुल्क इत्यादि का भुगतान सूचीबद्ध अस्पताल द्वारा जारी बिल के अनुसार किया जाए।
सभा के अन्त में सभी सदस्यों ने मँहगाई भत्ते की बकाया राशी तथा छठे वेतन आयोग के लम्बित सभी लाभांशों की शीघ्र ही एकमुश्त भुगतान करने की पुरजोर माँग की।