Paonta Sahib: पेंशनरों ने सरकार पर विद्युत बोर्ड को तोड़ने की साजिश का आरोप लगाया! बैठक कर उठाई ये मांगें
Paonta Sahib: हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक पांवटा साहिब में लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एससी गुप्ता ने की।
बैठक में पेंशनरों ने सरकार और विद्युत बोर्ड की नीतियों की कड़ी आलोचना की। वक्ताओं का कहना था कि सरकार निजीकरण के नाम पर बोर्ड को तोड़ने की साजिश कर रही है।
उन्होंने हाल ही में 100 पदों को सरप्लस करने, डाईन्जनियर के पद समाप्त करने और 81 चालकों की छंटनी पर नाराजगी जताई।
पेंशनरों के भविष्य पर मंडरा रहा खतरा
अध्यक्ष एस.सी. गुप्ता ने कहा कि पेंशनरों का भविष्य विद्युत बोर्ड से जुड़ा है, इसलिए किसी भी प्रतिकूल फैसले को सहन नहीं किया जाएगा।
एसोसिएशन ने ज्वाइंट एक्शन कमेटी ऑफ विद्युत बोर्ड कर्मचारी एवं पेंशनर का पूरा समर्थन देने की घोषणा की।
वित्तीय लाभ शीघ्र जारी करने की मांग
बैठक में पेंशनरों ने डीए की तीन लंबित किश्तों और मेडिकल बिलों के शीघ्र भुगतान की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि सरकार को पेंशनरों की समस्याओं को गंभीरता से लेना चाहिए।
बैठक में ई. पीके. सिंगल, ओएनसी डोगरा, बहादुर सिंह चौहान, राम तुमाया शर्मा, एसएस ऋषिराज, पी.पी. सिंगला, अशोक वत्स, राम महेश बाली, गुमान सिंह और पीलू राम सहित कई सदस्य मौजूद रहे।