Paonta Sahib: फोटोस्टेट की दुकान की आड़ में कर रहा था ये अवैध धंधा, अब आया पुलिस के शिकंजे में
Paonta Sahib: उपमंडल पांवटा साहिब स्थित पुरानी सब्जी मंडी में अपनी फोटोस्टेट की दुकान की आड़ में लोगों को सट्टा लगाने का प्रलोभन दे रहे व्यक्ति को पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को इसकी सूचना उस समय मिली जब पुलिस की एक टीम गश्त पर थी, गश्त के दौरान किसी खास द्वारा गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति फोटोस्टेट की दुकान की आड़ में लोगों को सट्टा लगवाने का प्रलोभन देकर अपनी और बुला रहा है।
मिली सूचना के आधार पर एक व्यक्ति इमरान, निवासी देवीनगर पाँवटा साहिब, को पुरानी सब्जी मंडी स्थित उसकी फोटो स्टेट की दुकान के बाहर दडा सट्टा लगवाते रंगे हाथ दबोच ने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है।
पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से दड़ा सट्टा की पर्चियों सहित एक बॉल पेन तथा कुल 10 हजार रुपए बरामद किए हैं।
वहीं, पांवटा पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध पुलिस सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 13A-3-67 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस आगामी कार्यवाही में जुट गई है। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने की है।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।