वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के हाथ क्या क्या लगा….?
DSP बीर बहादुर मौके पर, एक संदिग्ध हिरासत में लिया…
Paonta Sahib में UCO Bank कि शाखा बद्री पुर में बदमाशों ने देर रात ताले तोड़ कर हाथ साफ कर दिया।
इस दौरान चोर बैंक में रखे चैक और एक वॉल फेन ही चुरा पाए। आस पास के लोगों ने बैंक के ताले टूटने की सूचना बैंक के मैनेजर व पुलिस को दी।
जिसके बाद DSP Paonta Sahib बीर बहादुर व SHO संजय शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
Sirmour के बेरोजगार युवाओं के लिए है ये सुनहरी मौका…
इस दौरान DSP Paonta Sahib बीर बहादुर द्वारा बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसी दौरान एक संदिग्ध को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
गनीमत ये रही की वारदात को अंजाम देते हुए बदमाश बैंक से केश व कोई बड़ी चीज की चोरी करने में कामयाब नहीं हुए।
Sirmour में 31 मई को इन 20 स्थानों पर होगा 18+ के लिए टीकाकरण….
Sirmour में 18+ के लोग कोरोना वैक्सीन के लिए इस दिन करें स्लॉट बुकिंग…
DSP Paonta Sahib बीर बहादुर ने बताया की पुलिस ने इस मामले में वारदात के तुरंत बाद एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पूछताछ जारी है जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।
होम आइसोलेशन खत्म होने के 10 दिन बाद महिला फिर कोरोना संक्रमित
आर्मी भर्ती, Indian Army ज्वाइन करने के इच्छुक हैं, तो इनके लिए है मौका