Paonta Sahib: बहराल स्कूल में मनाया गया ये विशेष कार्यक्रम! मुख्यातिथि ने दिया खास संदेश
Paonta Sahib: राजकीय उच्च विद्यालय बहराल में आयोजित हिंदी दिवस के मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी राजेंद्र शर्मा ने हिंदी भाषा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी अपनी उदारता के कारण विश्व में बंधुत्व और सद्भावना को बढ़ावा देती है। उन्होंने कहा, “हमें गर्व है कि हम हिंदी भाषी हैं और हिंदुस्तान हमारा देश है।”
Paonta Sahib: बहराल स्कूल में मनाया गया ये विशेष कार्यक्रम! मुख्यातिथि ने दिया खास संदेश
इस अवसर पर हिंदी दिवस और पोषण आहार दिवस को संयुक्त रूप से मनाया गया, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि मनवीर कौर द्वारा प्रथम, द्वितीय, और तृतीय पुरस्कार वितरित किए गए।
प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र
भाषण प्रतियोगिता: इशमीत कौर प्रथम, जसप्रीत कौर द्वितीय, सुखमन प्रीत कौर तृतीय
कविता पाठ प्रतियोगिता: नंदिनी प्रथम, समरदीप द्वितीय, मधु तृतीय
सुलेख प्रतियोगिता (पोषण आहार पर): सोनिका प्रथम, विशांत द्वितीय, मनप्रीत तृतीय
नारा लेखन प्रतियोगिता: पुनीत सावन प्रथम, मानव द्वितीय
चित्रकला प्रतियोगिता (पोषण आहार पर): अजीत प्रथम, कपिल द्वितीय, वीर चौधरी तृतीय
पुरस्कार वितरण और विशेष अतिथियों का सम्मान
इन सभी विजेताओं को सन फार्मा की टीम, जिसमें डॉ. नीना सब लोक, आशा देवी, निशा देवी और अनिल शामिल थे, के सौजन्य से पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मनवीर कौर द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अध्यापक जीवन प्रकाश जोशी ने मुख्य अतिथि राजेंद्र शर्मा, सरला शर्मा, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य अजय शर्मा, डॉ. नीना सब लोक, और सभी उपस्थित अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
अतिथियों का भाषण और संदेश
सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने हिंदी के वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर चर्चा करते हुए कहा कि हिंदी मनुष्य जीवन को ‘अ’ से अज्ञानी से प्रारंभ कर ‘ज्ञ’ से ज्ञानी बनाती है, जो समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
सरला शर्मा ने अपने स्कूल के दिनों के सूरदास और कबीर के पदों और दोहों का पाठ कर बच्चों को आनंदित किया।
डॉ. नीना सब लोक ने हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पोषण आहार की महत्ता पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि हमारे खानपान का सीधा संबंध हमारे स्वास्थ्य से है। तेज मसाले और तेल युक्त खाना भले ही स्वादिष्ट हो, लेकिन वह पौष्टिक नहीं होता।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम के अंत में रेनू गोस्वामी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मनवीर कौर, गंगा चौधरी, श्यामलाल, रणजीत कौर, सुरेंद्र कौर, मीनाक्षी राजपूत, वीरेंद्र शर्मा, सुदेश कुमार, और शशि कुमारी सहित कई अभिभावक भी उपस्थित रहे।