Paonta Sahib: बाता नदी में डूबे युवक की हुई शिनाख्त, पढ़ें कौन था नदी में डूबा युवक
Paonta Sahib: पांवटा साहिब के संतोष गढ़ में युवक की बाता नदी में डूबने से मौत हो गई थी जिसकी शिनाख्त हो गई है।
जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के संतोषगढ़ में बाता नदी में नहाने गया एक युवक डूब गया था। जिसकी मौके पर मौत हो गई।जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एवं शिनाख्त के लिए शव गृह में रखा था। जिसकी आज शिनाख्त हो गई है।
वहीं, शुरुवाती जांच में पता चला था कि यह युवक अपने साथी के साथ बाता नदी में नहाने आया था जिस वजह से उसकी मौत हो गई थी।
इस दौरान बाता नदी में किसी व्यक्ति का अंतिम संस्कार हो रहा था। जहां इस युवक ने जा कर लोगों को बताया की इसके साथ आया था। उसी ने बताया कि इसका दोस्त बाता नदी में डूब गया है। फिर वहां से गायब हो गया।
थाना प्रभारी अशोक चौहान ने बताया की पुलिस युवक की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही थी।
मृतक की पहचान हरजीत सिंह पुत्र हरविंदर सिंह निवासी कांशी राम कॉलोनी, छिबरा महू जिला कन्नौज यूपी उम्र 20 साल तथा वर्तमान में वह किराए के मकान में धर्मेंद्र पुंडीर निवासी गांव एवम पोस्ट ऑफिस बातामंडी पांवटा साहिब जिला सिरमौर के तौर पर हुई है।
डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया है कि बाता नदी में डूबे युवक की शिनाख्त हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।