Paonta Sahib: बिजली के अघोषित कटो से घुतनपुर गांव लोग परेशान! बिजली और पानी की कमी से हो रहा ग्रामीण जीवन प्रभावित
Paonta Sahib: बिजली और सिंचाई की समस्याओं से जूझ रहे ग्राम वासी, पानी और बिजली की कमी से धान की फसल पर भी असर
Paonta Sahib: घुतनपुर पातलिया के ग्राम वासी बिजली के अघोषित कटो से परेशान हैं। वे कहते हैं कि उनके इलाके में प्रतिदिन 12 घंटे के बिजली के कट लग रहे हैं।
बिजली विभाग को बार-बार सूचना देने पर भी कोई समाधान नहीं हो रहा है। यह समस्या पिछले कई महीनों से चल रही है।
पानी की कमी के कारण उनके पशु प्यासे रह जाते हैं, और फसलों को पानी देने में भी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। गांव की एकमात्र सिंचाई नहर टूट चुकी है, और इसका समाधान अभी तक नहीं हुआ है।
बिजली की कमी के कारण, ट्यूबवेल भी काम नहीं कर रहे हैं, जिससे धान की फसल को पानी की आवश्यकता पूरी करने में कठिनाई हो रही है।
ग्राम वासी कहते हैं कि अन्य सभी स्थानों पर बिजली की उपलब्धता ठीक है, लेकिन घुतनपुर में ही ऐसी समस्या उत्पन्न हो रही है।
गांव के लोगों ने अकबर अली, सादिक अली, अयूब खान, नसीम, सतार, इरशाद, सकीर, इलियास हाजी आदि लोगों ने जल्द से जल्द इस समस्या का हल निकालने की अपील की है।