Paonta Sahib: ब्लड कैंसर से जिंदगी की जंग हारा 30 वर्षीय अंकित! 3 साल तक लड़ी जंग
Paonta Sahib: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब का अंबोया निवासी युवक ब्लड कैंसर से जिंदगी की जंग हार गया। 30 वर्षीय अंकित शर्मा पुत्र ज्ञान चंद शर्मा पिछले तकरीबन 3 साल से ब्लड कैंसर से पीड़ित थे।
Paonta Sahib: ब्लड कैंसर से जिंदगी की जंग हारा 30 वर्षीय अंकित! 3 साल तक लड़ी जंग
3 साल पहले जैसे ही परिजनों को ब्लड कैंसर का पता चला तो उन्होंने PGI चंडीगढ़ से बेटे का उपचार शुरू करवाया। स्कूल में लैब असिस्टेंट के पद से रिटायर अंकित शर्मा के पिता ज्ञान चंद ने बेटे को बचाने के लिए हर संभव कोशिश की।
लेकिन बुधवार को जब परिजन युवक को लेकर वापस लौट रहे थे तो उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जवान बेटे की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
इसके साथ ही समूचे अंबोया क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बता दें कि अंकित शर्मा नाहन में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था जोकि नवयुवक मंडल अंबोया के अध्यक्ष भी थे।