Paonta Sahib: भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी से भड़के हिन्दू संगठन, डॉक्टर के मुंह पर फेंकी स्याही
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद हिन्दू संगठनों ने किया हंगामा, पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग, डॉक्टर में माफी मांग कर छुड़ाई जान….
Paonta Sahib: पांवटा साहिब में भगवान श्रीराम के व्यक्तित्व पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में डॉ. डीडी शर्मा के खिलाफ हिन्दू संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया।
Paonta Sahib: भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी से भड़के हिन्दू संगठन, डॉक्टर के मुंह पर फेंकी स्याही
यह प्रदर्शन शर्मा डायग्नोसिस सेंटर के बाहर हुआ, जहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और आरोपी डॉक्टर के चेहरे पर कालिख फेंकी।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डॉक्टर डीडी शर्मा भगवान श्रीराम के व्यक्तित्व को लेकर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करता नजर आ रहा है।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
यह वीडियो श्रीराम मेडिकोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसके बाद यह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन….
इस वीडियो के वायरल होते ही हिन्दू जागरण मंच इकाई पांवटा साहिब सहित अन्य हिन्दू संगठनों ने विरोध जताया।
कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर के क्लिनिक के बाहर प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए डॉक्टर के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस में शिकायत दर्ज…
शिकायत में हिन्दू संगठनों ने कहा कि डॉक्टर देवेंद्र दत्त शर्मा ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के व्यक्तित्व पर अभद्र टिप्पणी कर हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। संगठनों ने चेतावनी दी कि ऐसे मामलों में अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो विरोध प्रदर्शन तेज किया जाएगा।
हिन्दू संगठनों का बयान….
हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा, “यह घटना हिन्दू समाज की आस्था पर सीधा प्रहार है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।”
डॉक्टर में माफी मांग कर छुड़ाई जान…
हिंदू संगठनों का आक्रोश देखते हुए डाक्टर को पुलिस स्टेशन ले जाया गया। जहां आरोपी डॉक्टर ने संगठनों और मीडिया के कैमरों के समक्ष अपने कथन पर माफी मांग कर जान छुड़ाई।