Paonta Sahib: भाजपा का कांग्रेस सरकार पर हमला: “मोदी सरकार का GST ऐतिहासिक, कांग्रेस बोझ बढ़ाने वाली सरकार”
पांवटा साहिब। शिव मंदिर बद्रीपुर में आयोजित भाजपा के भव्य कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं विधायक सुखराम चौधरी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू किया गया Next Generation GST अब तक का सबसे बड़ा आर्थिक सुधार है।
मोदी सरकार के सुधार से राहत
सुखराम चौधरी ने कहा कि जीएसटी ने आम आदमी की जिंदगी आसान की है। उन्होंने दावा किया कि चार पहिया वाहन पर अब 50 हजार तक और मोटरसाइकिल पर 10 हजार रुपये तक की बचत हो रही है।
31 गंभीर बीमारियों की दवाइयाँ टैक्स मुक्त कर दी गई हैं। वहीं घरेलू सामान जैसे पंखा, बल्ब, डिटर्जेंट, टूथपेस्ट और कॉस्मेटिक्स पर टैक्स घटाकर केवल 5% कर दिया गया है।

ढाई लाख करोड़ की बचत का दावा
चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार के सुधारों से देश को हर साल करीब ढाई लाख करोड़ रुपये की बचत हो रही है। साथ ही आयकर सीमा बढ़ाकर 12.75 लाख करने से मध्यम वर्ग को सीधा लाभ मिला है।
“एक राष्ट्र – एक कर” की सौगात
उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी ने अनुच्छेद 370 हटाकर “एक देश, एक निशान” का सपना पूरा किया, उसी तरह जीएसटी लागू कर “एक राष्ट्र – एक कर” का सपना साकार किया।
कांग्रेस सरकार पर प्रहार
सुखराम चौधरी ने आरोप लगाया कि सुक्खू सरकार जनता पर लगातार टैक्स का बोझ डाल रही है। उन्होंने कहा कि सीमेंट पर जीएसटी में 10% की कमी से प्रति बोरी 40 रुपये की राहत मिलनी चाहिए थी, लेकिन राज्य सरकार ने 5 रुपये का अतिरिक्त टैक्स थोप दिया।
डीजल पर 6.5 रुपये बढ़ाकर और बिजली बिलों में 46% की वृद्धि कर जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है।
बिंदल का सीधा हमला
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हितेंद्र कुमार ने की। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि “यह सुक्खू की नहीं, दुख की सरकार है।”
बिंदल ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल है और केवल महंगाई, टैक्स और परेशानियाँ बढ़ा रही है।
ऐतिहासिक सुधार की बात
बिंदल ने जीएसटी को “आज़ादी के बाद का सबसे बड़ा सुधार” बताया। उनका कहना है कि नई दरों से जनता की जेब में हर साल लगभग दो लाख करोड़ रुपये की बचत हो रही है। रोजमर्रा की वस्तुओं से लेकर दवाइयों तक में राहत दी गई है।
भारी संख्या में कार्यकर्ता जुटे
बलदेव सिंह तोमर पूर्व विधायक,भाजपा जिलाध्यक्ष धीरज गुप्ता,जिला महामंत्री तपेंद्र सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष हितेन्द्र कुमार,रमेश तोमर,महामंत्री रोहित चौधरी,राहुल चौधरी,अनुज भंडारी,महिला मोर्चा ज़िलाध्यक्ष शिवानी वर्मा,किसान मोर्चा ज़िलाध्यक्ष अविनाश सैनी,युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष अरुण समरान,OP कटारिया,अजय मेहता,कृष्णा धीमान,जागीरी राम चौधरी,सुभाष चौधरी,रामप्रकाश चौधरी,युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत सिंह चौधरी,तरनजीत गिल,शिक्षा रानी,गुरदास राम चौधरी,सीमा चौधरी,कलम सिंह सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।