Paonta Sahib: भूमिका को जर्मनी में हायर स्टडीज के लिए 50% स्कॉलरशिप, स्निफर के डायरेक्टर अवलीन चड्ढा का अहम योगदान
Paonta Sahib: पांवटा साहिब की भूमिका ने हायर एजुकेशन के लिए बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
भूमिका को जर्मनी की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ़ यूरोप फॉर अप्लाइड साइंसेज से हायर स्टडीज के लिए एडमिशन मिला है। खास बात यह है कि उसे 50% की स्कॉलरशिप भी दी गई है।
भूमिका ने वर्ष 2024 में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल से 12वीं की परीक्षा में शानदार 91.4% अंक हासिल किए थे। इसके बाद उसने स्निफर एजुकेशन कंसलटेंट के डायरेक्टर अवलीन चड्ढा से कंसल्टेशन लेकर आईलेट्स की तैयारी की और 6.5 बैंड प्राप्त किए।
भूमिका ने बताया कि उसका सपना लंबे समय से विदेश में पढ़ाई करने का था। उसने कहा, “यह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सपना था, जो अब पूरा हो रहा है।”
भूमिका ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के सहयोग और एवलिन चड्ढा के मार्गदर्शन को दिया। उसने कहा, “मेरे माता-पिता ने हर कदम पर मेरा साथ दिया। अवलीन सर ने पूरे प्रोसेस के दौरान मेरी हर संभव मदद की। वे पांवटा साहिब के सबसे बेहतरीन इमिग्रेशन एक्सपर्ट हैं।”
भविष्य की योजनाओं के बारे में भूमिका ने कहा कि वह हायर स्टडीज पूरी करने के बाद खुद का एक स्टार्टअप शुरू करना चाहती है। उसने इस सफलता के लिए अपने शिक्षकों और परिवार का भी धन्यवाद किया।