Paonta Sahib: माजरा पुलिस की कारवाई, गश्त के दौरान अवैध शराब बरामद, मामला दर्ज
Paonta Sahib: पुलिस थाना माजरा की टीम ने 17 जनवरी को गश्त के दौरान सुराग बुरारी क्षेत्र में गाड़ी (नंबर HR37E7800) से 8 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। शराब पर “For Sale in HP Only” लिखा हुआ था।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज…
पुलिस ने गाड़ी में मौजूद आरोपी शमीम (पुत्र मोहम्मद सादिक), निवासी गांव लंका, डाकघर बराडा, तहसील साहा, हरियाणा, के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जांच में जुटी पुलिस….
डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस मामले की जांच कर रही है। गाड़ी और शराब को जब्त कर लिया गया है।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत दें, ताकि क्षेत्र को नशे से मुक्त बनाया जा सके।