Paonta sahib : माजरा बाजार आगजनी का मास्टरमाइंड सलमान गिरफ्तार, पुलिस ने खोला राज
Paonta sahib : माजरा बाजार में दुकानों को जलाने की सनसनीखेज वारदात का मास्टरमाइंड सलमान पुलिस के हत्थे चढ़ा। माजरा पुलिस ने साइबर जांच और सीसीटीवी के दम पर इस फिल्मी अंदाज की साजिश का पर्दाफाश कर दिया।
17-18 अप्रैल की रात को पारिवारिक रंजिश में आसिफ अली और सुहेब की दुकानों में आग लगाई गई थी। आरोपियों ने देहरादून से पेट्रोल लाकर योजना बनाई थी। घटना के बाद मुख्य आरोपी चंडीगढ़ भाग गया था।
माजरा पुलिस की टीम, जिसमें ASI आशीष कुमार और HC बलजीत कुमार शामिल थे, ने चौथे आरोपी सलमान को गिरफ्तार किया। अब तक चार आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है।
पुलिस ने डिजिटल जांच, फोन रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज से साजिश का खुलासा किया। आरोपियों ने 15 अप्रैल को ही वारदात की योजना बनाई थी। मुख्य आरोपी ने टोल पर्ची और होटल बुकिंग दिखाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।
साइबर सेल और SP ऑफिस नाहन के आरक्षी अमरजोत सिंह की जांच ने सलमान के सारे झूठ उजागर किए। पूछताछ में आरोपियों ने पूरी साजिश कबूल कर ली।
वर्तमान में आरोपी पुलिस रिमांड में हैं। माजरा पुलिस उनसे कड़ी पूछताछ कर रही है। आगे की जांच में और खुलासे होने की संभावना है।
इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत फैलाई थी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अब बाजार में राहत का माहौल है।