Paonta Sahib: यमुनानगर के तीन युवकों ने शव को छुपाने के लिए फेंका खाई में, दो गिरफ्तार, पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाया मामला
Paonta Sahib: हिमाचल प्रदेश के सतौन के नजदीक मानल गांव में एक खाई में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने 48 घंटे के अंदर मामले को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
खाई में मिला अज्ञात शव
28 जनवरी को पुरुवाला थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात शव खाई में पड़ा है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की। आसपास के सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डाटा की जांच के आदेश दिए गए।
सफेद मारुति कार से खुला राज
29 जनवरी को साइबर टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक सफेद मारुति कार (HR-02N 8811) मौके के पास देखी गई। पुलिस ने गाड़ी की तलाश के लिए टीमों का गठन किया और जांच को आगे बढ़ाया।
यमुनानगर से बरामद हुई कार, दो आरोपी गिरफ्तार
30 जनवरी को पुलिस ने लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यमुनानगर से संदिग्ध कार को बरामद किया। गाड़ी में सवार दो युवकों को हिरासत में लिया गया। उनकी पहचान योगेश त्यागी (25) और विशेष कंबोज (29) के रूप में हुई।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनका दोस्त विषंक बख्शी (27) 26 जनवरी की रात उनके पास आया था, जहां उसकी अचानक मृत्यु हो गई। डर के कारण दोनों ने शव को खाई में फेंक दिया।
आगे की जांच जारी
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुरुवाला थाने में मामला दर्ज कर लिया है। उनसे गहन पूछताछ की जा रही है कि मौत की असली वजह क्या थी।