Paonta Sahib: यमुना किनारे श्री कृष्ण लीला का शानदार भव्य मंचन! साधना नृत्यालय पूणे के कलाकारों ने दी प्रस्तुति
Paonta Sahib: भारत विकास परिषद शाखा पांवटा साहिब द्वारा यमुना तट पर भगवान श्री कृष्ण लीला की प्रस्तुति कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए।
कार्यक्रम हमारी “संस्कृति हमारी धरोहर” के अंतर्गत साधना नृत्यालय पूणे महाराष्ट्र की निदेशक गुरु सुमित महाजन ने कार्यक्रम के पश्चात कहा कि देश- विदेश में कृष्ण लीला का मंचन करने में उतना आनंद नहीं आया, जितना पांवटा साहिब के यमुना तट पर आया।
कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भारत विकास परिषद शाखा पांवटा साहिब के कार्यक्रम हमारी संस्कृति हमारी धरोहर में पुणे के साधना नृत्यालय के 14 कलाकारों ने शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण के जीवन चरित्र को अभिव्यक्त किया।
राधा कृष्ण मंदिर में पहले राधा कृष्ण की आरती और फिर मां यमुना की आरती के बाद कलाकारों ने नारायण स्तुति,भक्त नामदेव कृष्ण वृतांत, द्रोपदी चीर हरण, कालिया मर्दन और मंगलम की कथा को भरतनाट्यम की संपूर्ण भाव भंगिमा के साथ प्रस्तुत करते हुए सभी श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध किया।
साधना नृत्यालय पुणे की प्रधानाचार्य वर्षा अभिचंदानी ने इस कार्यक्रम की प्रस्तुति हेतु संपर्क करने के लिए नीरज उधवानी का विशेष रूप से धन्यवाद किया।
भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अनिल सैनी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष हरविंदर कुमार ने बताया कि लोगों को धर्म संस्कृति और आस्था से जोड़ने के लिए यह अपनी तरह का पहला कार्यक्रम पांवटा साहिब में आयोजित किया गया है। आगे भी इसी तरह हमारा प्रयास जारी रहेगा।
प्रस्तुति के पश्चात भारत विकास परिषद शाखा पांवटा साहिब के अध्यक्ष अनिल सैनी ने सभी कलाकारों का आभार व्यक्त किया।
अंत में भारत विकास परिषद के सदस्यों ने सभी कलाकारों को हिमाचली टोपी और राधा कृष्ण के स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री नीरज गोयल, शाखा अध्यक्ष अनिल सैनी, सचिव नीरज उद्वानी, हरविंदर कुमार, चंद्रमणि शर्मा, नीरज बंसल, डॉ राकेश धीमान, नवल किशोर, नरेश खापड़ा, रवि सैनी, अरुण शर्मा, डा.संजीव सहगल, डॉ भूपेश धीमान, डा. शैल सहगल, मीनाक्षी सैनी, वन्दना बंसल, एकता गोयल, सोनिया अरोड़ा, अर्चना उधवानी, राजेश शर्मा, सोनिया भाटिया, प्रमोद कुमार, वीना गौड, अनिता माहेश्वरी सहित असंख्य लोगों ने भरतनाट्यम और कृष्ण लीला का आनंद लिया। इस आयोजन में राधाकृष्ण हनुमान मंदिर प्रबंधक कमेटी का इस प्रोग्राम मे पूरा सहयोग मिला।