Paonta Sahib: यमुना पुल के पास टैक्सी से अवैध शराब बरामद, मामला दर्ज
Paonta Sahib: पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने शुक्रवार को गश्त के दौरान यमुना ब्रिज के पास एक टैक्सी (नंबर UK07TB-8611) से 4 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। शराब पर “For Sale in Chandigarh Only” लिखा हुआ था।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज…
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। टीम ने शराब को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी…
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए गश्त और चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। मामले में जल्द ही और जानकारी सामने आने की उम्मीद है।