Paonta Sahib: युवक अपने ही मकान में कर रहा था ये गलत काम! अब ऐसे आया पुलिस के शिकंजे में! देखें पूरी डिटेल
Paonta Sahib: उपमंडल पांवटा साहिब स्थित गांव अमरकोट में अपने ही घर में अवैध शराब का धंधा करते पुलिस ने हिरासत में लिया है।
जानकारी देते हुए ASI मान दास I/O पुलिस थाना पांवटा साहिब ने बताया कि पुलिस को आरोपी को दबोचने में सफलता उसे समय हासिल हुई जब पुलिस की एक टीम गश्त पर थी।
गश्त के दौरान जब पुलिस गोंदपुर पहुंची थी तो किसी खास द्वारा सूचना मिली कि नसीम खान पुत्र जमील मोहम्मद निवासी गांव अमरकोट अपने रिहायशी मकान मे कशीशशुदा नाजायज शराब बेचने का धन्धा करता है।
यदि इसी समय इसके मकान की तलाशी ली जाए तो काफी मात्रा मे शराब नाजायज कशीद शुदा बरामद हो सकती है।
जिस पर पुलिस ने नसीम खान के रिहायशी मकान की तलाशी ली और तलाशी के दौरान आरोपी के रसोई घर मे शैलफ के नीचे चार प्लास्टिक कैनिया भरी पाई गई।
जिसके ढक्कन खोलकर चैक किया गया तो कैनियो के अन्दर के पदार्थ को सूँघ कर व अनुभव के आधार पर चारो कैनियो मे कुल 20 लीटर कशीशशुदा नाजायज शराब बरामद हुई है।
मामले में पुष्टि डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि आरोपी नसीम खान के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब मे HP EXCISE ACT की धारा मे मुकदमा दर्ज किया गया है व आरोपी से पूछताछ जारी है।