Paonta Sahib: राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल में जल्द पूरा होगा स्टॉफ, आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने किया भवन का निरीक्षण
Paonta Sahib:उद्योग एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शनिवार को राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल पांवटा साहिब के भवन का निरीक्षण किया।
इस दौरान आयुष विभाग से जिला आयुष अधिकारी डॉ राजन सिंह, उपमंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ जसप्रीत कौर, अस्पताल प्रभारी डॉ कुलदीप शर्मा, वरिष्ठ स्पेशलिस्ट डॉ नरेश चौहान, वरिष्ट चिकित्सक डॉ चेतना भी मौजूद रहे।
विभाग के अधिकारियों द्वारा अस्पताल परिसर का मंत्री को निरीक्षण करवाया गया और भवन की दयनीय स्थिति बारे अवगत कराया गया। इस मौके पर मंत्री ने आयुर्वेदिक अस्पताल में संचालित विभिन्न आयुर्वेदिक विधाओं बारे जानकारी ली।
उन्होंने भवन की समस्या के शीघ्र समाधान एवं अस्पताल में स्टाफ की कमी को पूरा करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि इससे आम लोगों को आयुर्वेद चिकित्सा संबंधी सभी विधाओं जैसे पंचकर्म, अग्निकर्म, क्षारसूत्र एवं मर्म चिकित्सा एवं आयुर्वेद से इलाज करवाने के लिए अंतरंग विभाग जैसी सभी सुविधाओं का पूर्ण लाभ मिल सकेगा। इस मौके पर आयुष विभाग से कमलप्रीत, शोएब अली, प्रेमपाल और रामकिशन भी मौजूद रहे।