Paonta Sahib: राजकीय उच्च विद्यालय कंडेला के वार्षिक समारोह का शुभारंभ! जानेमाने समाजसेवी आरपी तिवारी ने छात्रों को किया सम्मानित
Paonta Sahib: राजकीय उच्च विद्यालय कंडेला में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया।
Paonta Sahib: राजकीय उच्च विद्यालय कंडेला के वार्षिक समारोह का शुभारंभ! जाने माने समाजसेवी आरपी तिवारी ने छात्रों को किया सम्मानित
इस खास मौके पर हिमोतकर्ष संस्था के जिला अध्यक्ष आरपी तिवारी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल प्रभारी सरिता शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
शिक्षा और खेल में अव्वल छात्रों को सम्मानित…
मुख्य अतिथि आरपी तिवारी ने शिक्षा और खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने बच्चों को संस्कार और शिक्षा के महत्व को समझाया।
उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखें और उन्हें मोबाइल व नशे जैसी आदतों से दूर रखें।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां…
समारोह में छात्रों ने हरियाणवी, पंजाबी और हिमाचली लोकनृत्य पेश किए। “गचका घूंघट का मटक मटक” और “मोलाईये नाटी सिरमौरी वालिये” जैसे लोकनृत्यों पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं। नन्हें बच्चों के “शिमले पोडे पुलिये रे घोसे” गाने पर किए फैंसी डांस ने सभी का मन मोह लिया।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति….
विशेष अतिथि रंगी लाल चौहान और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने छात्रों की प्रस्तुतियों की सराहना की।
इस अवसर पर विशेष अतिथि अशोक सैनी, स्कूल प्रभारी सरिता शर्मा, एसएमसी अध्यक्ष बबिता, सुरेखा राणी, आलमबीर, लायक सिंह शास्त्री, प्रताप ठाकुर, लोकेंद्र शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, सुरेश कुमार, रामगोपाल शर्मा,रविन्द्र ठाकुर, आशा नेगी, लाल सिंह, रीना चौधरी, संदीप शर्मा, सन्नी तोमर, राजीव चौहान, इंद्र सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।