Paonta Sahib: राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में एनएसएस ने किया स्वच्छता शिविर का आयोजन! ये रहे खास कार्यक्रम
Paonta Sahib: श्री गुरु गोविंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
Paonta Sahib: राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में एनएसएस ने किया स्वच्छता शिविर का आयोजन! ये रहे खास कार्यक्रम
इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के खेल के मैदान एवं परिसर के चारों तरफ सफाई की। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई महाविद्यालय में लगातार सक्रिय रहती हैं और अपने प्रयासों से महाविद्यालय परिसर और आस-पास के वातावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने का प्रयत्न करती हैं।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के लिए एक दिन का यह शिविर इसलिए भी महत्वपूर्ण था कि इस विशेष अवसर पर बिना किसी औपचारिकता के एसडीएम गुंजित सिंह चीमा व तहसीलदार श्री ऋषभ शर्मा जी ने शिरकत की।
महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना से रूबरू होने का मुख्य कारण था राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव। राज्य स्तरीय इस महोत्सव की धूम पूरे भारतवर्ष में रही।
जिसमें विशेष योगदान महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का भी रहा, जिन्होंने इस अवसर पर माँ यमुना नदी के किनारे इक्कीस हजार दीपक को प्रज्ज्वलित कर हमारे समाज में व्याप्त अंधेरे को दूर कर ज्ञान की अमर ज्योति जलाने का संदेश दिया।
स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका यह प्रयत्न काफी सराहनीय हैं।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ जय चन्द, प्रो नन्दिनी कंवर और कार्यवाहक प्राचार्या प्रो सुलक्षणा शर्मा ने एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा व तहसीलदार ऋषभ शर्मा का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
उपमंडल अधिकारी ने प्रशासन के साथ सतत् सहयोग के लिए इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ जय चंद एवं प्रो नंदिनी कंवर को सम्मानित करते हुए एक स्मृति चिह्न भी प्रदान किया। इस अवसर पर अधीक्षक ग्रेड वन अशरफ अली, प्रो शीतल शर्मा भी मौजूद रहीं।