Paonta Sahib: राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता के लिए सिरमौर से 13 खिलाड़ियों का चयन! पांवटा साहिब में ज़िला स्तरीय कुराश प्रतियोगिता सम्पन्न
Paonta Sahib: पांवटा साहिब के बद्रीपुर में सिरमौर कुराश संघ द्वारा जिला स्तरीय कुराश प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता मे डॉ. कोमल फांडा डेन्टिस्ट व सीनियर लेक्चरर डेंटल कॉलेज पांवटा साहिब ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
कुराश गेम उज्बेकिस्तान की पारंपरिक मार्शल आर्ट शैली है। अगर आसान शब्दों मे समझे तो यह कुश्ती का वह रूप है जिसमे शरीर के निचले भाग का उपयोग नहीं किया जा सकता।
सिरमौर जिला कुराश प्रतियोगिता में 12 वर्ष से 19 वर्ष तक के खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्ग में हिस्सा लिया। जिसमें प्रतिभागियों ने अलग अलग भर वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 13 खिलाडियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। कार्यक्रम के अंत मे मुख्यातिथि डॉ कोमल फांडा ने विजयी खिलाड़ियों को मैडल और प्रमाण पत्र वितरित किये। उन्होंने ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर सिरमौर एसोशिएशन के अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि कुराश खेल बच्चों के शरीरिक, मानसिक विकास के साथ साथ दृढ इच्छा शक्ति व उचित निर्णय लेने की क्षमता में सहायक होता है।
इस प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए मुख्य कोच दीपिका कपूर ने अहम योगदान दिया। इसके साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को को कुराश खेल की बारीकियों से भी अवगत करवाया।
इस अवसर पर पंकज कश्यप, बलवंत सिंह, राजेश कुमार, बीआर कश्यप, दीपिका कपूर, मंजुला कश्यप, वैभव, रविन्द्र कश्यप, दीपाली शर्मा, अजय आदि मौजूद रहे ।