Paonta Sahib: रामपुरघाट में बरसाती पानी से तबाही और प्रशासन की अनदेखी से आहत ग्रामीणों ने लगाया जाम! मौके पर पहुंची पुलिस टीम
तत्काल नही हुआ समाधान तो करेंगे प्रदर्शन तेज बोले आम आदमी पार्टी के नेता नाथूराम चौहान
Paonta Sahib: विकास खंड पांवटा साहिब के रामपुरघाट में बरसाती पानी से हुई तबाही से आहत ग्रामीणों ने सड़क में जाम लगा दिया।
ग्रामीणों में बीडीसी सदस्य गुलजार सिंह, वार्ड सदस्या बबिता कौशल और आम आदमी पार्टी के नेता नाथूराम चौहान ने बताया रामपुर घाट से क्रेशर जोन को जाने वाले रोड पर बरसाती पानी बेतरतीब क्रेशरों के कारण लोगों के घरों और खेतों में घुस रहा है।
जिसके परिणाम स्वरूप यहां कई बीघा धान की फसल तबाह हो चुकी है। लेकिन बार बार समस्या उठाने के बावजूद भी शासन प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
इतना ही नहीं बल्कि उद्योगों का दूषित पानी के कारण यहां ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है। लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।
मौके पर मौजूद बीडीसी सदस्य गुलजार सिंह ने बताया कि समस्या का समाधान न होने से आहत ग्रामीण 3 दिन से सड़कों पर बैठे हैं। लेकिन प्रशासन उन्हें कोरे आश्वासन देने के इलावा कुछ नहीं कर रहा। यहां ग्रामीण सुरेंद्र सिंह की कई बीघा धान की फसल पूरी तरह से तबाह हो चुकी है।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता नाथूराम चौहान ने कहा कि जब तक यहां बरसाती पानी और उद्योगों से निकलने वाले पानी को निकासी का समाधान ना हुआ तो ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी रहेगा।
मामला गर्माता देख मौके पर पहुंचे पुरूवाला पुलिस थाना प्रभारी जीत राम ने ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द उनकी समस्या को संबधित लोगों के समक्ष उठाकर समाधान किया जाएगा।