in

Paonta Sahib: रोटरी क्लब के अंगदान सेमिनार में 50 ने लिया अंगदान का संकल्प

Paonta Sahib: रोटरी क्लब के अंगदान सेमिनार में 50 ने लिया अंगदान का संकल्प

Paonta Sahib: रोटरी क्लब के अंगदान सेमिनार में 50 ने लिया अंगदान का संकल्प

 

रोटरी क्लब पांवटा साहिब व रोटरी सखी पांवटा साहिब ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय Organ Donation यानि अंगदान पर सेमिनार आयोजित किया।

इस सेमीनार के मुख्य अतिथि शहर के एसडीएम विवेक महाजन ने पहुंच कर रोटरी पांवटा साहिब को इस आयोजन पर बधाई दी व समाज के सभी लोगों से इस नेक कार्य में योगदान की अपील की।

Bhushan Jewellers Dec 24

सेमिनार में मोहन फाउंडेशन के नॉर्थ के हेड व चंडीगढ़ से आए रोटेरियन सुधीर दीवान ने इस विषय पर विस्तार से रोशनी डाली व महत्वपूर्ण जानकारी दी।

इसके साथ ही इस विषय पर फैली भ्रांतियों को दूर किया। उन्होंने बताया की मोहन फाउंडेशन अब तक अंगदान के द्वारा हजारों जिंदगी बचा चुका है।

उन्होंने बताया की कोई भी व्यक्ति जो 18 वर्ष से ऊपर है उसे अपने अंग को दान करने का हक है चाहे उसकी पृष्ठभूमि कैसी भी हो।

हालाँकि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे अपने माता-पिता/अभिभावक की अनुमति से अपने अंग दान करने के लिए भी स्वतंत्र हैं।

उन्होंने बताया की आपको यह जानकार बड़ा आश्चर्य होगा कि कुछ अंग ऐसे होते हैं जिन्हें दानदाता केवल जीवित रह कर ही दान कर सकता है और कुछ अंग ऐसे होते हैं जिन्हें केवल तब ही प्रत्यारोपित किया जा सकता है जब दाता की मृत्यु हो जाती है।

किसी भी अंगदान संगठन के साथ दाता के रूप में पंजीकृत होने के बाद आपको एक दाता कार्ड मिलेगा जो आपको आपकी मृत्यु के बाद अंगदान के लिए उपयुक्त बना देगा। एक अंग दाता का मृत शरीर लगभग 50 लोगों के जीवन को बचा सकता है।

अंग दान की कोई आयु सीमा नहीं है जिसका अर्थ है कि 70 से 80 वर्ष के आयु वर्ग के लोग भी अपने अंग को दान कर सकते हैं।

मुख्य रूप से आंखें, हार्ट, लीवर, किडनी, लंग्स, स्किन आदि जैसे अंग मृत शरीर से दूसरे को प्रत्यारोपित किए जाते हैं।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

मौके पर ही 50 से ज्यादा लोगों ने अंगदान की इच्छा जताते हुए फॉर्म भरे व खुद को इस मुहिम से जोड़ने पर रोटरी प्रधान व टीम का धन्यवाद किया।

प्रोजैक्ट के मास्टर ऑफ सेरेमनी महेश खुराना व चेयरमैन Dr. NPS Narang ने आए हुए अथितियों का धन्यवाद किया ।

प्रोजेक्ट के समय शहर के गणमान्य महानुभाव उपस्थित थे जिनमे MC के वाइस चैयरमैन OP कटारिया, सीनियर सिटीजन एसोसिएशन, पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन, सनातन धर्म सभा, बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि व ऑफिस बिएरर, रोटरी मेंबर्स, रोटरी सखी प्रधान सोनिया भाटिया व मेंबर्स आदि मोजूद रहे।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

सिरमौर ने जीती राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता, मानपुर देवड़ा की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन

सिरमौर ने जीती राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता, मानपुर देवड़ा की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन

पूर्व विधायक किरनेश जंग ने बद्रीपुर में चलाया जनसंपर्क अभियान

पूर्व विधायक किरनेश जंग ने बद्रीपुर में चलाया जनसंपर्क अभियान