Paonta Sahib: रोटरी सखी क्लब ने पांवटा साहिब के घर दुकानों पर किए पौधे वितरित! लोगों को बताया पर्यावरण का महत्व
Paonta Sahib: रोटरी पाँवटा सखी क्लब ने पांवटा साहिब में शहरी क्षेत्र में दुकानों और घरों में 100 पौधे वितरित किए।
इस दौरान उन्होंने सभी से इन पौधों को अच्छे से अपने घर की बगिया में लगाने व इसकी देखभाल करने का आश्वासन लिया। इसके साथ ही उन्हें पेड़ों को महत्त्व जानने के लिए पोस्टर भी दिए।
रोटरी सखी प्रधान मीनाक्षी रहल ने बताया कि बरसात के इस मौसम में पौधारोपण इसलिए भी खास माना जाता है क्योंकि इस समय चारों तक हरियाली खिलने का समय होता है।
कोई पौधा जो इस समय लगाया जाएगा वह सूखेगा नही इसलिए आजकल पौधारोपण को तरजीह दी जाती है। इसी को देखते हुए रोटरी पाँवटा सखी द्वारा ये अभियान शुरू किया गया है।
उन्होंने कहा कि रोटरी पाँवटा सखी क्लब पौधारोपण को बहुत महत्व देता है क्योंकि बरसात में पेड़ ही भूमि कटाव रोक सकते हैं।
जैसे इस बार हिमाचल में बहुत नुकसान हुआ है आगे फिर ना हो इसलिए हमें पौधा रोपण करते रहना चाहिए। इसी के साथ सखी ने 50 पौधे यमुना पथ और यमुना पार्क में भी लगाए हैं l यह कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा।
हमारा लक्ष्य 500 पौधे लगाने का है। प्रोजेक्ट चेयरपर्सन अंजली सिंगला ने सारे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है।
इस कार्यक्रम में ममता सती, रजनी कौर, सपना खुराना, हरलीन चौधरी, शीतल गुप्ता, अंजलि सिंगला, अनु धीमान, नीलू, कृष्णा, सर्वजीत चौधरी और प्रज्ञा शर्मा उपस्थित रही।