Paonta Sahib: लग्जरी कार में कर रहे थे नशे की तस्करी! पुलिस ने 4 को हिरासत में लिया! एक क्लिक पर देखें क्या है पूरा मामला
Paonta Sahib: उपमंडल पांवटा साहिब में एक HR नंबर गाड़ी जो पांवटा साहिब से माजरा की ओर जा रही थी उसमे से भारी मात्रा में चुरापोस्त/डोडे बरामद किए गए है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस की गुप्त सूत्रो से सुचना मिली कि एक CRETA में काफी मात्रा मे चुरापोस्त/डोडे हो सकते है। जो पांवटा साहिब से माजरा की ओर आ रही है।
उसके बाद पुलिस द्वारा मेलियों में नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान जैसे ही थोड़ी देर बाद एक गाड़ी सामने से आ रही थी तो उसे चेकिंग के लिए रोका गया।
उक्त गाडी के अंदर चालक सहित 4 व्यक्ति बैठे थे जिनके नाम व पता पूछे गए। जिन्होंने अपने अपने नाम विशाल शर्मा पुत्र सांवरिया लाल निवासी चितौडगढ राजस्थान व उम्र 29 वर्ष, शंभूलाल मीणा पुत्र कानू लाल निवासी चितौडगढ राजस्थान व उम्र 21 वर्ष, जितेन्द्र पुत्र सुरजीत सिंह निवासी जिला जिंद हरियाणा उम्र 30 वर्ष व सतु जोगी पुत्र छगन लाल चितौडगड राजस्थान व उम्र 16 वर्ष बतलाए।
जिसके बाद गाडी उपरोक्त की तलाशी गवाहो की मौजुदगी मे ली गई। दौराने तलाशी गाडी की डिक्की मे से तीन बोरु प्लास्टिक बरामद हुए। जिन्हे खोलकर चैक किए तो तीनो बोरू के अंदर चुरापोस्त/डोडे पाए गए।
जिन्हे तोला गया जो तोलने पर ब्रामदा चुरापोस्त/डोडे का कुल वजन 54.402 किग्रा पाया गया। चारों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना माजरा मे NDPS ACT के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है तथा चारो से पूछताछ जारी है।
मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया की चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कार्यवाही की जा रही है।