Paonta Sahib: लिबर्टी शूज़ में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन, कर्मचारियों की रही अहम भूमिका
Paonta Sahib: लिबर्टी शूज़ लिमिटेड, बहराल में रोटरी पांवटा और इनरव्हील क्लब के सहयोग से एक भव्य रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
यह कैंप IMA देहरादून ब्लड बैंक के साथ साझेदारी में आयोजित हुआ, जिसमें 82 यूनिट रक्तदान किया गया।
कर्मचारियों का मुख्य योगदान
इस शिविर में लिबर्टी शूज़ लिमिटेड के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कंपनी के प्लांट हेड अमित वत्स ने बताया कि लिबर्टी शूज़ सामाजिक कार्यों में निरंतर अपना योगदान देती रही है।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
लिबर्टी शूज़ के MD ने कही ये बात..
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लिबर्टी शूज़ लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, शम्मी बंसल ने शिरकत की। उन्होंने रोटरी पांवटा और इनरव्हील क्लब की पहल की सराहना की।
बंसल ने बताया कि वे रोटरी क्लब दिल्ली से जुड़े हैं और पर्यावरण संरक्षण, पानी की उपलब्धता और वृक्षारोपण के कार्यों में विशेष रुचि रखते हैं। उन्होंने पांवटा साहिब में इस तरह के प्रोजेक्ट्स में सहयोग का आश्वासन दिया।
रक्तदान शिविर की सफलता….
रोटरी पांवटा के प्रधान महेश खुराना और इनरव्हील क्लब की प्रधान रितु गुप्ता ने IMA देहरादून ब्लड बैंक की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की। खुराना ने आशा जताई कि यह साझेदारी भविष्य में भी पांवटा के मरीजों को इमरजेंसी में मदद पहुंचाएगी।
पदाधिकारियों की रही भागीदारी
इस आयोजन में रोटरी पांवटा के महेश खुराना, किशोर आनंद, सुनीता शर्मा, मनमीत, मनीष शर्मा, अरुण शर्मा और इनरव्हील क्लब की रितु गुप्ता, शिवानी वर्मा, चारुल गोयल सहित कई अन्य सदस्यों ने योगदान दिया।
यह आयोजन लिबर्टी शूज़ और रोटरी क्लब की सामाजिक प्रतिबद्धता का बेहतरीन उदाहरण रहा।