Paonta Sahib: वन विभाग की टीम ने फिर तोडी अवैध शराब की भट्ठियां! 1350 लीटर कच्ची शराब की नष्ट
Paonta Sahib: उपमंडल पांवटा साहिब स्तिथ टोका एवं खारा के जंगलों में से वन कर्मियों द्वारा अवैध एवं कच्ची शराब की भट्ठियों को तोड़ कर लाहन को नष्ट किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिन को वन खंड ने खारा ब्लॉक में शराब माफिया के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए एक टीम का गठन किया।
गठित टीम द्वारा खारा ब्लॉक की टोका व खारा बीट के बीच में शराब माफिया के खिलाफ कार्यवाही की गई है।
जिसका विवरण निम्नलिखित है…
1) खारा भाग 18 से 1 भट्टी और दो शराब के ड्रम जिसमें कुल मिलाकर 13 लीटर कच्ची शराब थी।
2) टोका भाग 15 से दो भट्टियां जिसमें कुल 4 ड्रम और 600 लीटर शराब बरामद हुई है।
3) टोका भाग 21 से दो घटिया जिसमें तीन ड्रम में कुल मिलाकर ₹450 लीटर लहन थी को बरामद किया गया है।
तीनों जगह से कुल मिलाकर 1350 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है।
टीम द्वारा उपरोक्त सामग्री को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है तथा यह रिपोर्ट आगामी कार्यवाही हेतु प्रेषित है।
वन विभाग की इस कार्यवाही में वन रक्षक मुदस्सर नजर प्रभारी टोक बीट, अनवर सिंह फॉरेस्ट गार्ड खारा बीट, वीरेंद्र फॉरेस्ट गार्ड प्रभारी लाई बीट, अनीता वनरक्षक प्रभारी खारा बीट, अजय कुमार प्रभारी जामनीवाला बीट, बलबीर सिंह वनरक्षक, हरिश्चंद्र वनकर्मी टोका बीट आदि शामिल रहे।