Paonta Sahib: वन विभाग की बड़ी कारवाई! नदी में अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर व जेसीबी जब्त! 97 हजार जुर्माना… देखें पूरी डिटेल
Paonta Sahib: उपमंडल पांवटा साहिब की गिरी नदी में अवैध खनन जैसी गतिविधियों में संलिपित एक ट्रैक्टर ट्राली एवं एक जेसीबी को वन विभाग द्वारा कब से में लेकर जुर्माना किया गया है।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 4.9.2023 को गिरी नदी में अवैध खनन कर रहे एक ट्रैक्टर को प्रवीण कुमार वन रक्षक ने दबोचा है साथ ही 17770 रुपए जुर्माना भी वसूला है।
इसके अतिरिक्त दिनांक 5 सितंबर को गिरी नदी व मैहरूवाला बीट की गश्त के दौरान एक जेसीबी व अवैध खनन माफिया पर कार्यवाही करते हुए 79320/- मुआवजा वसूल किया गया है।
वन विभाग की इस कार्यवाही में गश्त के दौरान माम राज वन परिक्षेत्र अधिकारी भंगानी, रजनीश सिंघल वन खंड अधिकारी माजरी, पाल सिंह वन खंड अधिकारी राजपुर, वन रक्षक प्रवीण कुमार, कपिल शर्मा, रोहित कुमार, धनवीर सिंह मौजूद रहे। मामले में पुष्टि डीएफओ ऐश्वर्य राज ने की है।