Paonta Sahib: विधायक सुखराम चौधरी पहुंचे दुर्गम गांव खतवाड़! बरसात से हुए नुकसान का किया मुआयना
Paonta Sahib: पांवटा साहिब के ग्राम पंचायत बनोर के गांव खतवाड़ में भारी बरसात के कारण भारी नुकसान हुआ है, ग्रामीणों के खेत खलिहान तबाह हो गए हैं, घर भी गिरने की कगार पर है।
गांव खतवाड़ के हर घर में दीवारों पर छोटी मोटी दरारे तो है ही यहां के लोग दहशत के साए में जीने के लिए मजबूर हो गए हैं गांव के लगभग दो दर्जन परिवार जिनके घरों में बुरी तरह दरारें आई हुई हैं।
यहां लोग लगातर प्रशासन व सरकार से दरख्वास्त कर रहे हैं कि उन्हें सुरक्षित जगह स्थानांतरित किया जाए।
बता दें कि बरसात के इस मौसम में इस गांव में रहना खतरे से खाली नहीं हैं। यहां लगातार भूस्खलन हो रहा है। ग्रामीण डर के साए में जी रहे हैं।
वहीं, मीडिया की खबरों के बाद रविवार को पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी मौके का मुआयना करने पहुंचे। उन्होंने शिडी़ खतवाड़ गांव का जायजा लिया।
सुखराम चौधरी ने कहा कि इस क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है। और यह इलाका रहने के लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्होंने डीसी सिरमौर से भी बातचीत की है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को फसल व जमीन का मुआवजा दिया जाएगा। मगर किसी प्रकार का जानी नुकसान ना हो इस बात के लिए सरकार और प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि लगभग दो दर्जन परिवार पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं।
उन्होंने मौके पर साफ तौर पर कहा कि यदि समय रहते यहां से ग्रामीणों को स्थानांतरित नहीं किया गया तो एक बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस विषय को मुख्यमंत्री के समक्ष भी गंभीरता से उठाएंगे।