Paonta Sahib: शराब माफिया पर वन विभाग का बड़ा एक्शन, रिजर्व फॉरेस्ट में 650 लीटर लाहन नष्ट
Paonta Sahib: पांवटा साहिब के आरक्षित वन जमोटवा में वन विभाग ने अवैध शराब बनाने वाले माफिया पर कड़ा प्रहार किया।
वन खंड अधिकारी इंद्र सिंह के निर्देश पर वन खंड अधिकारी सुमंत कुमार के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
टीम में वन रक्षक अमिता ठाकुर, अनिल कुमार और वन कर्मी तोता राम शामिल थे। छापेमारी के दौरान मौके पर शराब बनाने की दो भट्टियां और तीन ड्रमों में भरे करीब 650 लीटर लाहन बरामद हुआ। सभी को तुरंत नष्ट कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान शराब माफिया का कोई भी व्यक्ति उपस्थित नहीं मिला। वन विभाग ने अवैध गतिविधियों पर सख्ती जारी रखने की बात कही है।