Paonta Sahib: शहीद कमलकांत मेमोरियल स्कूल में वार्षिक उत्सव ‘नवरंग’! आदित्य और स्नेहा बने ‘बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर’
Paonta Sahib: शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कोटड़ी व्यास में वार्षिक उत्सव ‘नवरंग’ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
Paonta Sahib: शहीद कमलकांत मेमोरियल स्कूल में वार्षिक उत्सव ‘नवरंग’! आदित्य और स्नेहा बने ‘बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर’
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रिटायर्ड प्रिंसिपल अजय शर्मा और पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां…
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई। विद्यार्थियों ने गिद्दा, भांगड़ा, आर्मी एक्ट, नाटी और योगा जैसी प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। आदित्य और स्नेहा को ‘बेस्ट बॉय’ और ‘बेस्ट गर्ल’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
खेल और शैक्षिक उपलब्धियों का सम्मान..
इस वर्ष के राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। अंकिता को अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर विजिट के लिए चयनित होने पर बधाई दी गई। स्कूल प्रशासन ने 75 विद्यार्थियों को खेल पुरस्कार प्रदान किए।
अतिथियों ने दिए प्रेरणादायक संदेश…
स्पोर्ट्स सेलेब्रिटी विकेश चौहान ने बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। प्रधान सुरेश कुमार ने स्कूल को अपनी सैलरी दान करने और भविष्य में सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया।
विशेष योगदान और आभार…
डॉ. अनुराग गुप्ता और पुष्पा खांडुजा ने अंकिता की शिक्षा में आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य और स्टाफ ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
समारोह में शामिल गणमान्य..
कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तित्व, अभिभावक, विद्यार्थी, और एसएमसी सदस्य उपस्थित रहे। इस आयोजन ने विद्यार्थियों और समुदाय के लिए प्रेरणा का स्रोत बनकर एक नई मिसाल कायम की।